फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।

‬: कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
.सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो

-60° के ग्लेसियर में..और

+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा..
— ये हर किसी के बस की बात नही!
💐💐💐💐💐
*# INDIAN ARMY#*
जमीन की कीमत और
*फौज की  हिम्मत*
कभी कम नहीं हो ...सकती

दिल तो आशिक तोडते है साहब.......

हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं

अंजाम की फिक्र
तो कायरों को होती है,  

हम तो *_ARMY_*वाले है, 👈
जहाँ *_Risk_* होती है, वहाँ हमारी *_Entry Fix_*  होती है....

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान जय किसान
 😞😞😞😞😞😞

*कैसे सोती होगी वो हर माँ*
_जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं 😥_

*कैसे कमाता होगा वो हर पिता*
_जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं😔_

*केसे चहकती होगी वो हर बहन*
_जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं 😔_

*कैसे काम करता होगा वो हर भाई*
_जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो😔_

*कैसे जीती होगी वो नारी*
_जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे😔_

*कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त*
_जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं.......😥_Ek Sipahi✍🏽✍🏽
अच्छा लगे तो आगे भेजे *
😞😞😞😞😞😞😞😞😞
INDIAN ARMY

Comments

Popular posts from this blog